HomeBiharलोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी: कांग्रेस 26 दल.. तो बीजेपी 38 दलों के...

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी: कांग्रेस 26 दल.. तो बीजेपी 38 दलों के साथ कर रही है महाबैठक..

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना से शुरू हुआ पोस्टर वार बेंगलुरू तक पहुंच गई है..वहां Opposition Meeting में शामिल होने आये नेताओं के स्वागत के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विरोध में भी पोस्टर लगाए गए हैं.हलांकि स्थानीय पुलिस ने इस पोस्टर को हटा दिया है और पोस्टर लगाने वाले की तलाश कर रही है.वहीं इस पोस्टर से कहीं न कहीं जेडीयू और नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहें होंगे.

इससे पहले पटना में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान भी आप पार्टी की तरफ से नीतीश कुमार का निशाना साधते हुए पोस्टर लगे गए थे.

बतातें चलें कि बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की अहम बैठक होने जा रही है,कांग्रेस की सोनियां गांधी,राहुल गांधी बिहार के सीएम नीतीश कुमार,आरेजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हो रहें हैं.आज 11 बजे से मुख्य बैठक हो रही है.पर इसससे पहले बीती शाम अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है और आगे की रणनीति तय की गई है.

वहीं विपक्षी दलों के 26 पार्टियों की बैठक के जवाब में बीजेपी 38 दलों के साथ एनडीए की बैठक कर रही है,जिसमें बिहार समेत देशभर के अलग अलग राज्यों की छोटे-छोटे दल शामिल हो रहे हैं.दोनो बैठकों को लेकर दोनो महागठबंधन के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments