HomeBiharप्रशांत किशोर की 'जन सुराज पदयात्रा' स्थगित, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

प्रशांत किशोर की ‘जन सुराज पदयात्रा’ स्थगित, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

लाइव सिटीज, पटना: प्रशांत किशोरकी जन सुराज पदयात्रा स्थगित की गई है. उनकी पदयात्रा करीब 25 दिनों के लिए स्थगित रहेगी. पदयात्रा 11 जून से शुरू होगी और अपने पुराने स्वरूप में ही शुरू होगी. प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के मोरवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनके बाएं पैर की मांसपेशी फटने के कारण चलने में कठिनाई हो रही है.

डॉक्टर का कहना है कि लगातार खराब सड़कों पर प्रतिदिन 20-25 किमी चलने के कारण ये समस्या हुई है. डॉक्टर ने सलाह दी है कि 15-20 दिन पैरों को आराम दिया जाए, इसलिए पदयात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है।

पिछले दो दिनों से प्रशांत किशोर समस्तीपुर में थे. लेकिन वे पदयात्रा नहीं कर पा रहे थे. बताया गया कि उनके पैर के नस में परेशानी है. जिस वजह से वे आराम कर रहे है. लेकिन पैर के नस में खिंचाव की वजह से परेशानी बढ़ गई है. जिस वजह से उन्हें जनसुराज यात्रा फिलहाल स्थगित करनी पड़ रही है. इस बात की जानकारी प्रशांत किशोर ने आज समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड के ददनपुर गांव स्थित एसीआर कैंप में प्रेस कॉफ्रेंस करके दी।

बिहार की खराब सड़कों पर हर रोज करीब 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलने के कारण मेरे पैर में खिंचाव आ गया है. मैं फिलहाल कुछ दिनों के लिए (10 से 15 दिन) जनसुराज यात्रा स्थगित कर रहा हूं. जब मेरी तबीयत ठीक हो जाएगी तब मैं अपनी यात्रा एक बार फिर से 11 जून से शुरू करूंगा. डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि खराब सड़कों की वजह से मेरे बाएं पैर का मसल फट गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments