लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद से लगातार राजनीति गरमाई है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बयान जारी करते हुए महागठबंधन सरकार पर हमला बोला. पीके (PK) ने कहा कि जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर सरकार चल रही है.
पीके ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था. यह सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर चल रही है जिसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है. उन्होंने महागठबंधन की नई सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी यह नई सरकार एक-दो सालों में पांच से दस लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना जन सुराज अभियान वापस ले लूंगा, क्योंकि बिहार के लोगों के हित में ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे ही होगी.
प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं उन्हें तो समय पर आज सरकार तनख्वाह भी नहीं दे पा रही है. ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी?