HomeBiharप्रशांत किशोर ने बताई बिहार में किस बात की होती है सबसे...

प्रशांत किशोर ने बताई बिहार में किस बात की होती है सबसे ज्यादा चर्चा, जानें हत्याओं पर क्या कहा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर समस्तीपुर में अपनी पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान रविवार को बिहार में अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ और चर्चा हो न हो, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की चर्चा जरूर होती है. मैंने जब पदयात्रा शुरू की थी तब महागठबंधन की सरकार बनी थी. बिहार में उस समय लोग दबी जुबान से आशंका जाहिर कर रहे थे कि महागठबंधन की सरकार बनी है, तो शायद लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ जाए. इसको लेकर लोगों के अंदर डर भी था.

प्रशांत किशोर ने रविवार को पूसा में जन संवाद के दौरान कहा कि बिहार में पिछले छह महीने में जो लोगों के अंदर डर था. इस महागठबंधन की सरकार को लेकर वो कहीं न कहीं चरितार्थ और उससे भी बदतर होते दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले ही समस्तीपुर में दारोगा की हत्या हो गई थी, ये उसका उदाहरण है. हाल ही में जब हम लोगों ने जोड़ा था तो पता चला कि इस साल 18 मुखिया की हत्या हुई है और करीब करीब 7 चुने गए सरपंच मारे गए हैं. मारपीट डकैती, अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं का तो हिसाब ही नहीं है.

चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि पद यात्रा करके जब मैं फरवरी-मार्च में सीवान पहुंचा तो उसके बाद रोजाना कोई न कोई आदमी मुझे लॉ एंड ऑर्डर के बारे में बताता है. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले साल दो अक्टूबर से बिहार में पदयात्रा पर निकले हुए हैं. गांव-शहर, गली-मोहल्ले घूम-घूमकर लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान नेताओं और पार्टियों कई मुद्दों को लेकर तीखा प्रहार कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments