HomeBiharप्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दी चुनौती, कहा- वह समाजवाद पर...

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दी चुनौती, कहा- वह समाजवाद पर पांच मिनट भी नहीं बोल सकते

लाइव सिटीज, पटना : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज दे दिया है. जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नौवीं फेल बिहार के विकास का रास्ता बता रहे हैं.प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस बच्चे के मां-बाप मुख्यमंत्री रहे, उसने 10वीं पास नहीं किया. यह दिखाता है कि शिक्षा के प्रति उनकी सोच क्या है? जो व्यक्ति नौवीं फेल है, वो बिहार के विकास का रास्ता बताने का दावा कर रहा है, जिसको यह नहीं मालूम है कि जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ क्या है? वो आदमी बता रहा है कि बिहार का विकास कैसे होगा? 

पीके ने कहा की तेजस्वी यादव समाजवाद की परिभाषा तक नहीं बता सकते हैं. तेजस्वी यादव को मैं खुली चुनौती दे रहा हूं कि वो समाजवाद पर बिना कागज देखे 5 मिनट नहीं बोल सकते हैं. समाजवाद है क्या, वो सिर्फ यही बता दें, अगर वो बता देंगे तो हम उनको नेता मान लेंगे. वो दस दिन कोचिंग, ट्यूशन करके आएं और फिर बताएं कि समाजवाद क्या है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पिछले 30 साल में शर्ट के ऊपर गंजी पहनने वालों को नेता बना दिया गया. उनको न विषय का ज्ञान है और न भाषा का ज्ञान है. मैं यह नहीं मानता हूं कि डिग्री हासिल करने के बाद कोई व्यक्ति समझदार हो जाता है. हर घर में ऐसे लोग हैं जो पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन बहुत समझदार हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments