HomeBiharMLC चुनाव में प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार की जीत, अफाक अहमद ने...

MLC चुनाव में प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार की जीत, अफाक अहमद ने मारी बाजी

लाइव सिटीज, छपरा: बिहार में विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद तीन सीटों का परिणाम आ गया है, एक सीट पर जेडीयू, एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर प्रशांत किशोर समर्थित निर्दलीय अफाक अहमद ने जीत दर्ज की है.प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान के साथ शुरुआती दिनों से जुड़े अफाक अहमद को इस चुनाव में कुल 3055 मत मिले हैं. केदार पांडेय के निधन से खाली हुए इस सीट पर उन्होंने उनके पुत्र और महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर को 674 मतों से हराया है।

अफाक अहमद पश्चिम चंपारण के बेतिया शहर के रहने वाले हैं. वे जिले के आमना उर्दू हाई स्कूल में 35 वर्षों तक सेवा देने के बाद वीआरएस लेकर सेवानिवृत हुए थे. सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहने वाले अफाक अहमद ने बिहार में प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किए गए जन सुराज अभियान में शुरुआती दिनों से अपना कंधा लगाया और आज भी प्रशांत किशोर की सोच और विजन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.

अफाक अहमद की इस जीत पर जन सुराज अभियान में खुशी की लहर है, वहीं दूसरे राजनीतिक दलों के लिए अफाक की जीत एक झटके के समान है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments