HomeBiharकर्पूरी जयंती को लेकर जदयू कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, केंद्र सरकार...

कर्पूरी जयंती को लेकर जदयू कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, केंद्र सरकार से मांगे कई सवालों के जवाब

लाइव सिटीज, पटना: 24 जनवरी को जदयू की ओर से पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदानमें कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. कर्पूरी जयंती कार्यक्रम को लेकर जदयू कार्यालय का पोस्टर बदल गया है. नीतीश कुमार और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर वाली पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाई गई है, जिसमें केंद्र सरकार से कई सारे सवालों के जवाब मांगे गए हैं और निशाना साधा गया है

जदयू कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में कई सारे सवाल पूछे गए हैं. सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया यह सवाल पूछा गया है, फिर पूरे देश में जातीय जनगणना क्यों नहीं ? इसको लेकर भी सवाल किया गया है. साथ ही पिछड़ा और अति पिछड़ा की छात्रवृत्ति बंद क्यों है ? यह भी केंद्र से जवाब मांगा गया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सभी जदयू की तरफ से आयोजित होने वाली कर्पूरी जयंती समारोह को सफल बनाने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री के स्तर पर भी बैठक हुई थी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के स्तर पर लगातार बैठक हो रही है. वहीं फिर से बैठक करने का दिशा निर्देश दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments