HomeBiharविदेश मंत्रालय के अधिकारी के घर चिपकाया रंगदारी का पोस्टर: लंदन में...

विदेश मंत्रालय के अधिकारी के घर चिपकाया रंगदारी का पोस्टर: लंदन में कार्यरत अधिकारी से 10 लाख की मांगी रंगदारी, पहले फायरिंग कर चुके हैं बदमाश

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों के द्वारा घर की दीवार पर पर्चा चिपकाकर रंगदारी मांगने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल के मुफस्सिल थाना इलाके का है, जहां कर्पूरी ग्राम  गांव में अज्ञात अपराधियो के द्वारा लंदन में विदेश मंत्रालय में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद सिंह के घर पर धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया है जिसमें अपराधियों ने दस लाख रंगदारी देने की मांग की है.

घर की दीवार पर चिपकाए गए पर्चा पर अपराधियों ने लिखा है कि 10 लाख रुपये रंगदारी दो, नहीं तो घर के सदस्य को जान से मार देंगे. अगली बार हवा में फायरिंग नहीं होगा.  इस परिचय पर एक नाम भी लिखा है जो नाम है राणा नावेद. मामले की जानकारी तब हुई जब लोग सुबह घर से बाहर निकले तो दीवार पर एक पर्चा चिपका हुआ था, जिसके बाद से परिवार के सभी लोग दहशत में हैं.जिस घर पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया है. उस घर में विदेश मंत्रालय लंदन में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद सिंह के बहू और बेटी रहती है.

इ मामले की जानकारी परिवार के सदस्यों के द्वारा मुफस्सिल पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले नवंबर महीने में अपराधियों के द्वारा घर के बाहर फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया था और इस परीक्षा में भी लिखा हुआ है कि अब फायरिंग नहीं होगे , घर के सदस्यों को मारा जाएगा. फायरिंग की घटना 20 नवंबर को हुई थी और वहां से एक खोखा भी बरामद किया गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर को हुए फायरिंग के मामले में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी पुलिस के द्वारा दर्ज नहीं की गई है. धमकी भरा पर्चा चिपकाए जाने की घटना के बाद मुफस्सिल पुलिस एक बार फिर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments