लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को एक बार फिर बिहार पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के पटना पहुंचने से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री अकेले क्यों बिहार आ रहे हैं? वह ट्रंप और पुतिन को भी साथ लेकर चुनाव प्रचार करें। लेकिन यहां कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री तो कुछ भी कहते रहते हैं। पीएम पिछले 10 साल का पहले हिसाब दें। पूछा कि उन्होंने देश की कौन सी चिंता की है। देश में बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी बढ़ा दी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। बिहार में हर साल आने वाले बाढ़ को लेकर एक बार भी बैठक नहीं की। बिहार में एक सूई का भी कारखाना उन्होंने नहीं खोला। बिहार ने 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन उनके सभी सांसदों ने बिहार के लिए क्या किया?
प्रधानमंत्री तो काम की कोई बात बोलते नहीं हैं और सिर्फ बेकार की बातें करते हैं। लोगों के जो मुद्दे हैं, प्रधानमंत्री उसपर कुछ भी नहीं बोलते हैं। उनके बोलने से अब बिहार और देश की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता ने उनको हटाने का मन बना लिया है। नरेंद्र मोदी फिर बिहार आ रहे हैं, इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि अकेले क्यों आ रहे हैं? डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन को भी बुला लेते। किम जोन को भी बुला लें और सभी के साथ मिलकर बिहार में चुनाव प्रचार करें।