लाइव सिटीज, पटना: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास यह घटना हुई है. दोनों को ही 10 से अधिक गोली मारी गई. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद की हत्या से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.
बिहार के फायर ब्रांड बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अतीक और उनके भाई की हत्या को लेकर एक अलग ही बयान दिया है. उन्होंने एक लाइन में ट्वीट किया है, ‘क्या विपक्ष के राज खोलने वाला था अतीक अहमद’. यानी इशारों-इशारों में केंद्रीय मंत्री ने अतीक की मौत के विपक्ष को जिम्मेदार ठहरा दिया है. उनके मुताबिक अतीक विपक्ष की राज खोल सकता था. लिहाजा, उसकी हत्या करा दी गई.
CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें. सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें. सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी