HomeBiharराजधानी पटना में वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी...

राजधानी पटना में वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, गिरफ्तारी के लिए एक्शन में प्रशासन

लाइव सिटीज, पटना: पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। गोली एक सिपाही को लगी है। घटना पत्रकार नगर थाना इलाके के काली मंदिर रोड स्थित ललित निकेतन गली की है। बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। कुछ दूर पर दूसरी बाइक लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एएसपी काम्या मिश्रा, कंकड़बाग थाना अध्यक्ष, गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष, पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष और अगमकुआं थाना अध्यक्ष पहुंचे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है।मामले की जांच की जा रही है।

जिस सिपाही को अपराधियों ने गाेली मारी है, उसका नाम रामावतार बताया जा रहा है। गोली सिपाही के जांघ में लगी है। उसे पटना के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पहले यह बात सामने आई थी कि चेकिंग के दौरान गोली मारी गई है, लेकिन पटना एसएसपी ने बताया कि संदिग्धों की पुलिस तलाश में थी। इसी दौरान वारदात हुई।

दिनदहाड़े पटना में पुलिसकर्मी को गोली मारने की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments