HomeBiharपटना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, प्रदर्शन के लिए...

पटना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे थे नेता

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास समेत प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जोरदार लाठीचार्ज हुआ. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि विधानसभा की ओर कूच करते यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले रुकने को कहा लेकिन जब वे आगे बढने पर अड़े रहे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. 

दरअसल, नीट पेपर लीक मामले को लेकर पटना में भारी बवाल हुआ. यूथ कांग्रेस ने इसे लेकर एनडीए सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया और आरोपियों पर कार्रवाई तथा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने को लेकर आवाज बुलंद की. 

हालांकि पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की. बाद में यूथ कांग्रेस और पटना पुलिस आमने सामने हो गई. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर लाठी चार्ज किया.  इस दौरान यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओंको चोट भी आई. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भीड़ तितर बितर हुई.  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments