HomeBiharनालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन लोग...

नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन लोग घायल

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के नालंदा में मंगलवार शाम हनुमान मंदिर में आरती कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की मारपीट और भगदड़ में 12 लोगों को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि आरती के वक्त मंदिर के बाहर से पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी. मंगलवार की वजह से मंदिर के बाहर भारी भीड़ थी. पुलिस की गाड़ी जाम में फंस गई.

इसके बाद पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. लोगों का आरोप है कि इसके बाद पुलिस मंदिर परिसर में घुस गई और आरती कर रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस ने महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की है. लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. इधर अधिकारी अब दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले के हनुमान मंदिर की है.

पुलिस की मारपीट के बाद लोगों में गुस्सा है. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही विरोध में आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया. दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग लेकर लोगों ने अंबेर चौक को करीब 3 घंटे तक जाम रखा. वहीं कुछ लोग बिहार थाने का भी घेराव करने पहुंच गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments