HomeBiharपुलिस मुख्यालय का फरमान, ड्यूटी पर किया बेवजह मोबाइल का इस्तेमाल तो...

पुलिस मुख्यालय का फरमान, ड्यूटी पर किया बेवजह मोबाइल का इस्तेमाल तो होगी कार्रवाई

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के समय बिना वजह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. यदि पुलिस जवान ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, ड्यूटी के समय पुलिसकर्मी फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया एप यूज नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर बिना किसी वाजिब कारण के बातचीत भी नहीं कर सकते हैं. यदि वो ऐसा करते हैं तो इसे अनुशासनहीनता माना जायेगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर कर्तव्य से जुड़ी जानकारी, हथियार, वर्दी या अन्य जानकारी पब्लिक ना करने का आदेश दिया है. अगर अफसर और जवान ऐसा करते हैं तो उसे अनुशासनहीनता माना जायेगा और उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मुख्यालय का मानना है कि ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि पर प्रभाव पड़ रहा है.

जारी आदेश के अनुसार, चौक-चौराहों या अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों और जवानों की ड्यूटी लगायी जाती है. पुलिस कर्मियों का कर्तव्य है कि वे ड्यूटी के दौरान सजग रहें.मोबाईल का अनावश्यक उपयोग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कर्मियों का ध्यान भटक जाता है. इससे उनकी कार्यक्षमता और दक्षता में कमी आती है. साथ ही यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में भी आता है. ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल तो होती ही है. इसके साथ ही राज्य पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments