लाइव सिटीज, पटना: राजधानी के लोगों को बहुत जल्द मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से तेजी से काम चल रहा है. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का प्रस्तावित पटना मेडिकल कॉलेज मेट्रो स्टेशन भूमिगत होगा. इससे पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के अलावा पटना मार्केट का क्षेत्र जुड़ेगा. इस स्टेशन के शुरू होने से सड़क पर वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी. गांधी मैदान से एनआईटी मोड़ तक लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी.
पटना मेट्रो की ओर से विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि यह भूमिगत मेट्रो स्टेशन राज्य भर से इस प्रतिष्ठित अस्पताल, पीएमसीएच में इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए जीवन रेखा के रूप में काम करेगा और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. पीएमसीएच परिसर के अंदर दो प्रवेश या निकास द्वार होंगे जहां वर्तमान में पीएमसीएच के विकास का कार्य चल रहा है.
स्टेशन पर दो प्रवेश/निकास द्वार होंगे
प्रवेश/निकास 1 (सीढ़ियां, एस्केलेटर, लिफ्ट (कॉन्कोर्स के लिए) – लोगों की सुविधा के लिए इस प्रवेश/निकास द्वार पीएमसीएच अस्पताल में रखा गया है.
प्रवेश/निकास 2 (सीढ़ियां, लिफ्ट) – इस प्रवेश/निकास द्वार को पटना मार्केट के अंदर लोगों की सुविधा के लिए रखा गया है.