लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली होनी है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनावी जनसभा को लेकर सोमवार को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक भगवानपुर चौक से पताही तक सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. पताही हवाई अड्डा के मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है
पीएम नरेंद्र मोदी इस जनसभा में करीब एक घंटा सुबह 11.50 बजे से लेकर दोपहर 12.50 बजे तक रहेंगे. इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पीएम सुबह 11:50 बजे यहां पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12:50 बजे हेलीकॉप्टर से वापस लौट जाएंगे.
प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कार्यक्रम स्थल पर 109 स्थान पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है. प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय किया गया है. भगवानपुर की ओर से आने वाले वाहन उसमें सवार लोगों को फकीरा चौक पर ही उतार देंगे