लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा. राज्य में विधानसभा और लोकसभा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बीजेपी हो या महागठबंधन की सरकार दोनों एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्वीट करते हुए निशाना साधा है.
ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, एनसीपी पर आपने 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया और बिना समय गंवाए हफ्ते भर के अंदर उन सभी को आपने भाजपाई वॉशिंग मशीन’ में डालकर भ्रष्ट्राचार मुक्त किया और महाराष्ट्र की सरकार में शामिल कर लिया.
क्या राजस्थान में भी ऐसी ही कोई योजना पर काम कर रहे हैं ? क्या सर्वोच्च न्यायालय में ED प्रमुख की सेवा विस्तार का अनुरोध इन्हीं योजनाओं का कार्यान्वयन के लिए हुआ है ? इसके सात ही आखिर में लिखा कि अब कोई जुगाड़ काम नहीं करेगा, 2024 में भाजपा मुक्त देश बनेगा और लोकतंत्र स्थापित होगा.
बता दें कि शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी नई टीम का ऐलान किया है. केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट में कुल 38 नाम हैं, वहीं बिहार जैसे बदड़े राज्य से इसमें सिर्फ एक सचिव बनाया गया है. वहीं, इससे पहले टीम में शामिल उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह को हटा दिया गया है. बिहार बीजेपी से सिर्फ ऋतुराज सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है. जेपी नड्डा की टीम में ऋतुराज सिन्हा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. राष्ट्रीय कमेटी में बिहार को साइडलाइन किए जाने को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार