लाइव सिटीज, पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। बीजेपी ने बिहार में बंपर जीत हासिल करने और जनता को लुभाने के लिए पूरा खाका खींच लिया है। इसके तहत आने वाले दिनों में बीजेपी के कद्दावर नेताओं की ताबड़तोड़ 10 रैलियां होंगी।
जानकारी के मुताबिक जनवरी के आखिरी हफ्ते और फरवरी के पहले सप्ताह में बीजेपी की ये बड़ी रैली होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के चाणक्य अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी बिहार में कई रैलियां करेंगे। ये रैलियां शाहाबाद, मगध, सारण, तिरहुंत और सीमांचल समेत कई इलाकों में होंगी।
आने वाले दिनों में बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन रैलियां करेंगे। पीएम मोदी की ये रैली बेगूसराय, बेतिया और औरंगाबाद में होगी। वहीं, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन संभावित रैलियां सीतामढ़ी, मधेपुरा और नालंदा में हो सकती है। वहीं, जेपी नड्डा की सभा कटिहार और महाराजगंज में आयोजित होगी। भारतीय जनता पार्टी की ये सभी रैलियां जनवरी और फरवरी माह में आयोजित होंगी।