HomeBiharकठमांडू से पोखरा जा रही विमान क्रैश, प्लेन में सवार थे 68...

कठमांडू से पोखरा जा रही विमान क्रैश, प्लेन में सवार थे 68 यात्री, अब तक 16 शव बरामद

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है. नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के समीप एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 68 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना पाकर रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है. दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. 72 सीटर इस ATR-72 विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया.

नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया है कि विमान में 68 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ.

यति एयरलाइंस का यात्री विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पहाड़ी से टकराने के बाद विमान नदी में गिर गया. जिस जगह हादसा हुआ है, वहां से काफी देर तक धुंए का गुबार उठता नजर आया. हादसे की खबर पर एयरलाइंस के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी, सुरक्षाबल और आपदा राहत दल भी एक्टिव मोड में आ गए.

पोखरा के समीप हुए विमान हादसे की खबर पाकर तुरंत ही रेस्क्यू टीम को मौके की ओर रवाना किया गया. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. रेस्क्यू टीम ने विमान हादसे वाली जगह से अब तक 16 शव बरामद किए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments