HomeBiharकिशनगंज में मेची नदी पर बने ब्रिज का पिलर धंसा, तेजस्वी यादव...

किशनगंज में मेची नदी पर बने ब्रिज का पिलर धंसा, तेजस्वी यादव ने कही ये बात

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के किशनगंज में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327 ई पर ठाकुगगंज से बहादुरगंज के बीच मेची नदीपर निर्माणाधीन पुल अचानक धंस गया है है. जिसके बाद किशनगंज-सिलीगुड़ी-अररिया जाने वाले रास्ते में आवागमन ठप हो गया है. इस पुल के बनने के बाद पहली बरसात में ही ध्वस्त होने से इसेक निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. इस पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आईं है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि यह पुल केंद्र सरकार की योजना के तहत बन रहा है. इस पुल के निर्माण में बिहार सरकार की कोई भूमिका नहीं है. बता दें कि कुछ दिन पहले भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धंसने का वीडियो वायरल हो गया था.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘यह केंद्र सरकार अधीन भारत माला परियोजना अंतर्गत एनएचआई द्वारा निर्मित निर्माणाधीन पुल है. इसका बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से कोई संबंध नहीं है. इस परियोजना के निर्माण से संबंधित एजेंसी और अधिकारियों को श्रेय एवं दंड देने का सर्वाधिकार एनएचआई का है.

बता दें कि किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गंभीरगढ़ में मेची नदी पर नवनिर्मित पुल का पाया धंसने के मामले को लेकर किशनगंज के जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एसी को जांच के लिए आदेश जारी किया है. साथ ही इसकी सूचना भारत सरकार को भी भेजा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments