HomeBiharबिहार में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, आज और कल इन...

बिहार में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, आज और कल इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को फिर से झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम भाग के 11 जिलों के कुछ कुछ स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

कहीं-कहीं मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है. बता दें कि पिछले 10 दिनों से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली थी और तापमान में काफी गिरावट आई थी.

सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम स्तर के बारिश भी हुई थी, लेकिन इधर बीते 2 दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई और बिहार के कुछ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. वहीं आज और कल कुछ स्थानों को छोड़कर पूरे बिहार में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होगी. 

इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ,औरंगाबाद और अरवल जिले में थोड़ी हल्की हो सकती है. बाकी अन्य जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments