HomeBiharपटना के नए एसपी राजीव मिश्रा ने लिया SSP का चार्ज, पुलिस...

पटना के नए एसपी राजीव मिश्रा ने लिया SSP का चार्ज, पुलिस अफसरों के साथ की बैठक, दिया निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के नए एसएसपी राजीव मिश्रा आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पटना एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पटना एसएसपी कार्यालय में सभी पटना जिले के एसपी रैंक के अधिकारियों के साथ क्राइम के ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए एसएसपी कार्यालय में बैठक शुरू कर दी.

एसएसपी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता है. होली को लेकर उन्होंने पटनावासियों को बधाई दी। साथ ही लोगों से सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी थानों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे आम लोगों की समस्या को नजरअंदाज नहीं करेंगे। एसएसपी ने नागरिकों से पुलिस को सहयोग करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि आमजन निर्भिक होकर सूचना दे सकते हैं। सूचक का नाम गुप्त रखा जाएगा। हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर।

एसएसपी ने कहा कि हर्षोल्लास के साथ लोग होली का पर्व मनाएं। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कानून व्यवस्था पर चोट पहुंचाने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments