HomeBiharसुबह-सुबह फायरिंग से थर्रा उठा पटना, सैदपुर हॉस्टल में शख्स की गोली...

सुबह-सुबह फायरिंग से थर्रा उठा पटना, सैदपुर हॉस्टल में शख्स की गोली मारकर हत्या

लाइव सिटीज, पटना: पटना में सुबह-सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल की है. आपसी विवाद में हत्या की बात बताई जा रही है. मृतक का नाम चंदन बताया जा रहा है. हालांकि विवाद किस चीज को लेकर था यह बात अभी सामने नहीं आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अचानक गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग सहम उठे. इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना बहादुरपुर थाने की पुलिस को दी गई. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि आज (09 मई, 2025) सुबह-सुबह बहादुरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लगभग 3.30 बजे से 4 बजे के बीच सैदपुर हॉस्टल में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. थानाध्यक्ष और उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि चंदन नाम का एक व्यक्ति है जिसे आपसी विवाद में गोली मार दी गई है और उसकी मौत हो गई है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments