लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना में तुषार अपहरण – हत्याकांड में सुबह से ही बिहटा में बवाल शुरू हो गया है. आक्रोशित लोगों बिहटा – पटना और बिहटा – सरमेरा हाईवे को जाम क… दिया है. इसके साथ ही, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. जाम की सूचना मिलते ही, पुलिस पहुंच गयी है. थानाध्यक्ष लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने और जाम खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं. मगर लोग मामले में मुआवजे और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि तुषार के अपहरण और हत्या के मामले में उसके पूर्व शिक्षक मुकेश को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि किराये के मकान में दो-तीन पार्टनर के साथ स्कूल कोचिंग चलाता था. लेकिन अचानक यह स्कूल नव से पहले बंद हो गया. इसके कारण उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया. तुषार का शव मिलने के बाद टीम तुरंत मुकेश के घर पर छापेमारी की, तो उसके परिवार वाले ही हमलोगों से पूछने लगे कि वह तो पिछले एक सप्ताह से घर ही नहीं आया है. हर दिन घर पर कर्जदार आ रहे हैं. तरह-तरह की बात कर रहे हैं और धमकी देकर जा रहे हैं. पुलिस को उस वक्त लगा कि मुकेश का शव होगा, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज ने तुषार की बॉडी का राज खुल गया.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि छह महीने पहले तुषार मोबाइल की जिद को लेकर घर छोड़कर भाग गया था. काफी खोजबीन के बाद वह बाइपास स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाता पाया गया था, जिसके बाद परिवार वालों ने उसे मोबाइल दिलाया. इधर, कुछ दिनों से वह बाइक लेने की जिद कर रहा था. शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि शायद तुषार बाइक को लेकर खुद ही इस तरह का काम कर रहा है.