HomeBiharपटना में स्कूलों का समय बदला, डीएम ने जारी किया नया आदेश

पटना में स्कूलों का समय बदला, डीएम ने जारी किया नया आदेश

लाइव सिटीज, पटना: चिलचिलाती गर्मी से निजात मिलने के बाद जिलाधिकारी पटना की ओर से बच्चों के स्कूल खोलने के समय को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे पहले राजधानी पटना में टेंपरेचर 44 डिग्री के आसपास बना हुआ था। जिसे ध्यान में रखते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की तरफ से सभी स्कूलों को 10:45 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था।

राजधानी पटना में हुई बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है। मौसम में आई तरावत के बाद डीएम की तरफ से स्कूलों की अवधि को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। अब स्कूल 11:30 बजे तक खुले रह सकेंगे।

राजधानी पटना समेत पूरा बिहार पिछले दिनों हीटवेव की चपेट में था। बिहार के सभी जिलों का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच बना हुआ था। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से हीट स्ट्रोक से बचने के लिए गाइडलाइन जारी किए गए थे। जिला प्रशासन की तरफ से पियाउ और पानी की व्यवस्था की गई थी। साथ ही स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को 10:45 तक ही खोलने का निर्देश दिया गया था।

बिहार के कई हिस्सों में बरसात के बाद 10:45 तक स्कूलों को खोले जाने के इस आदेश में बदलाव किया गया है। नए आदेश के तहत सभी स्कूल 11:30 बजे तक खोले जा सकेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से जारी इस आदेश को एक मई से मानना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments