HomeBiharबक्सर में बर्निंग ट्रेन होने से बची पटना इंदौर एक्सप्रेस, यात्रियों में...

बक्सर में बर्निंग ट्रेन होने से बची पटना इंदौर एक्सप्रेस, यात्रियों में अफरातफरी

लाइव सिटीज, बक्सर: बिहार के बक्सर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस बुधवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई. दरअसल पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले एसएलआर बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग लग गई. इससे पहले की कोई हादसा होता आग को बुझा दिया गया.

ब्रेक बाइंडिंग के कारण इंजन से धुंआ निकलता देख यात्री दहशत में आ गये. पटना से इंदौर जाने के दौरान चौसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से धुंआ निकलता देख मचा अफरातफरी मच गई.

स्थानीय रेल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों से लेकर रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली. ट्रेन में सवार यात्री ने बताया कि पटना से इंदौर जाने के दौरान बक्सर जिले के चौसा रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी के कारण इंजन से ही तेज धुआं निकलने लगा.

ट्रेन में सवार यात्री काफी डर गए थे. हालांकि रेलकर्मियों के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. पीछे से आ रही सभी ट्रेनों को अलग अलग स्टेशन पर रोक दिया गया.तकरीबन 45 मिनट तक हावड़ा दिल्ली रूट बाधित होने के कारण पीछे से आ रही कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशन पर रोक दिया गया. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments