लाइव सिटीज, बक्सर: बिहार के बक्सर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस बुधवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई. दरअसल पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले एसएलआर बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग लग गई. इससे पहले की कोई हादसा होता आग को बुझा दिया गया.
ब्रेक बाइंडिंग के कारण इंजन से धुंआ निकलता देख यात्री दहशत में आ गये. पटना से इंदौर जाने के दौरान चौसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से धुंआ निकलता देख मचा अफरातफरी मच गई.
स्थानीय रेल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों से लेकर रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली. ट्रेन में सवार यात्री ने बताया कि पटना से इंदौर जाने के दौरान बक्सर जिले के चौसा रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी के कारण इंजन से ही तेज धुआं निकलने लगा.
ट्रेन में सवार यात्री काफी डर गए थे. हालांकि रेलकर्मियों के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. पीछे से आ रही सभी ट्रेनों को अलग अलग स्टेशन पर रोक दिया गया.तकरीबन 45 मिनट तक हावड़ा दिल्ली रूट बाधित होने के कारण पीछे से आ रही कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशन पर रोक दिया गया.