लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: पटना पुलिस ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। पटना पुलिस ने राजीव नगर स्थित एक होटल में छापा मारा और होटल के अलग-अलग कमरों से पांच जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब होटल के कमरों में छापा मारा तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस की भी आंखें शर्म से झुक गयी।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव नगर के होटल में अवैध धंधा किया जा रहा है। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो मामला सही पाया और टीम का गठन कर उक्त होटल में छापेमारी शुरू की। पुलिस की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया। छानबीन में ये पता चला कि बगैर आईडी कार्ड के ही होटल में कमरे दिए जा रहे थे।