लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक गैराज में भीषण आग लगने से दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत हरनाहा टोला स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप एक खाली भूखंड पर यह गैराज है। बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे अचानक आग लग गई।
आग से गैराज में रखा 12 ई-रिक्शा, एक कार, वाहन की 8 बैटरी समेत अन्य सामान पूरी तरह से जल गया। आग की सूचना पाकर पटना सिटी फायर स्टेशन से दमकल की टीम पहुंची। दमकल की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। इस आगलगी में ई-रिक्शा, कार समेत 20 गाडियां जल कर खाक हो गया। वहीं अगलगी की घटना में कई लाख रुपए का नुकसान हो गया।