HomeBiharकोहरे में लिपटा पटना एयरपोर्ट, रनवे पर दृश्यता कम रहने के कारण...

कोहरे में लिपटा पटना एयरपोर्ट, रनवे पर दृश्यता कम रहने के कारण विमानों का परिचालन प्रभावित

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कोहरे ने मंगलवार को काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे रेल और विमान सेवाएं प्रभवित हुईं. पटना एयरपोर्ट पर दृश्यता की कमी होने से विमान सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं. सुबह आठ बजे तक रनवे पर मात्र 600 मीटर की दृश्यता रहने की वजह से परेशानी पढ़ गई है. पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण विमानों को कभी हवा में चक्कर लगाना पड़ रहा है तो कभी डायवर्ट करना पड़ रहा है.

ऐसा अभी सुबह आने वाले विमानों के साथ हो रहा है. जैसे-जैसे कोहरा बढ‍़ेगा और दृश्यता घटेगी, यह समस्या बढ़ती जाएगी. हवाई यात्रा विशेषज्ञ के अनुसार पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विमानों के उतरने के लिये कम से कम 1000 मीटर की दृश्यता जरूरी है. हालांकि उड़ान भरने के लिये छह से सात सौ के बीच दृश्यता काफी मानी जाती है. लेकिन पिछले दो दिनों से पटना में दृश्यता का हाल सुबह आठ बजे तक 600 मीटर रह रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments