लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त बड़ी खबर पटना से सटे मोकामा से आ रही है. जहां नदी में डूबने से तीन लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव स्थान गंगा घाट की है. मिली जानकारी के अनुसार पांच दोस्त नदी में नहाने के लिए गए थे. इसी क्रम गहरे पानी में चले जाने से तीन दोस्त की डूबकर मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मेकरा गांव में पांच दोस्त स्नान कर रहे थे. गंगा नदी की गहराई का अहसास नहीं रहने के कारण पांचों दोस्त डूबने लगे. गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तीन युवक गहरे पानी में काल का शिकार बन गए .
तीनों मृतक युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में हुई है. गंगा नदी से तीनों शव बरामद हो गया है. घटना की जानकारी मोकामा पुलिस दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से मृतक युवकों के घर में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.