लाइव सिटीज, सुपौल: सुपौल में बन रहा देश का सबसे बड़ा बकौर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि पुल का तीन पिलर का गर्डर गिरा है. घटना सुबह के करीब सात बजे की बताई जा रही है. इस घटना में कई मजदूरों के दबने की खबर है, जिसमें से 1 की मौत हो गई है, वहीं अन्य का रेस्क्यू किया जा रहा है. बकौर पुल के निर्माण की लागत 1200 करोड़ रुपए की बताई जा रही है.
कोसी नदी पर भारत माला परियोजना के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था. तभी अचानक पिलर संख्या 153 और 154 के बीच का 3 सेगमेंट क्रेन से छूटकर गिर पड़ा. इस घटना में पुल पर काम कर रहे बंगाल के कई मजदूर दब गए. अभी कितने लोग इस हादसे की चपेट में आए हैं इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है.
हादसे के बाद पुल पर काम कर रहे पुल के अधिकारी-कर्मचारी फरार हो गए हैं. बाकी जो इस हादसे की चपेट में आए उन्हें स्थानीय लोगों ने बाइक के जरिए अस्पताल पहुंचाया. एक स्थानीय के मुताबिक अब तक वो लोग 15 से 20 लोगों को बाइक के माध्यम से अस्पताल पहुंचा चुके हैं.