लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जेडीयू में रहकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने अब अशोक महतो के बहाने नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बाहुबली नेता औऱ पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को पैरौल दिए जाने पर कहा है कि अगर आनंद मोहन को जेल से पेरोल पर रिहा किया जा रहा है तो अशोक महतो को क्यों सलाखों के पीछे बंद रखा गया है.
आगे उन्होंने कहा कि एक को सुविधा मिल रही है और दूसरे को नहीं. अगर एक को सुविधा दी जा रही है तो उस तरह ही दूसरे को भी दिया जाना चाहिए.बता दें की नरसंहार समेत दर्जनों संगीन मामलों में आरोपी अशोक महतो अभी उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. अशोक महतो को नवादा जेल ब्रेक कांड में उम्र कैद की सजा मिली है।
उपेंद्र कुशवाहा ने आनंद मोहन सिंह के पैरोल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर किसी अपराधी को सुविधा मिल रही है तो दूसरे अपराधी को भी मिलनी चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए की सारी सुविधाए किसी खास व्यक्ति को ही दिया जाए और दूसरे को कुछ नहीं.