लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी के खिलाफ रविवार को पप्पू यादव ने बिहार बंद रखा. पटना में जुलूस के दौरान पप्पू यादव ने पीतांबरी गमछा ओढ़कर बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि जो आया है, सब जाएगा. इस दौरान काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला.
पप्पू यादव ने नारेबाजी करते हुए कहा कि “राम नाम सत्य है..जो आया है सो जाएगा..जो लूटा है वह मरेगा..बीपीएससी भी मरेगा..सरकार भी मरेगी, नेता भी मरेंगे. झूठ बोले कौआ काटे बोलने वाले भी मरेंगे. धोखा देने वाले और दलाल सब मरेंगे.
बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद किया गया. इससे पहले भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को पप्पू यादव ने बिहार बंद किया था लेकिन आयोग और सरकार की ओर से मांग पर कोई विचार नहीं किया गया. पप्पू यादव ने कहा कि आए दिन कभी बीपीएससी, सिपाही भर्ती, मेडिकल आदि की परीक्षाओं में पेपर लीक जैसे धांधली हो रही है.