HomeBiharपटना जंक्शन पर बम की सूचना से हड़कंप, डॉग स्क्वायड और GRP...

पटना जंक्शन पर बम की सूचना से हड़कंप, डॉग स्क्वायड और GRP कर रही तलाश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के स्टेशन पर बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई. किसी ने पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना पटना जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक राजू कुमार को दी. उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी जीआरपी पटना को दी. जीआरपी ने डॉग स्क्वायड की टीम को स्टेशन पर उतार दिया है. बम की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन के स्टेशन मैनेजर को किसी शख्स ने फोन कर बम की जानकारी दी थी। जिसके बाद स्टेशन मैनेजर ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। स्टेशन पर बम की अफवाह के बाद रेल पुलिस और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में रेल पुलिस के बड़े अधिकारी पटना जंक्शन पहुंचे हैं। इसके साथ ही साथ डॉग और बम स्क्वायड की टीम पटना जक्शन पहुंच गई है और पूरे स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सभी प्लेटफार्म पर जीआरपी की टीम एक्टिव हो गई है और चप्पे चप्पे की चलाशी ले रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments