लाइव सिटीज, पटना: जल ही जीवन है। जल बिना धरती पर किसी भी प्राणी का जीवित रहना संभव नहीं है। साथ ही जल का संरक्षण भी अतिआवश्यक हैं, बच्चों में जल ही जीवन है तथा इसके संरक्षण को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने अपनी कलाकृति के माध्यम से जल ही जीवन हैं, तथा जल संरक्षण के विभिन्न उपायों को दर्शाया।
इसी क्रम में राजधानी पटना के अनेक स्कूलों के बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में पटना डीपीएस ईस्ट की छात्रा अंशिका कुमारी ने जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।डीपीएस पटना ईस्ट स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नामचीन प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को कला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाता है।
डीपीएस पटना ईस्ट पूरे बिहार में अपने उच्च स्तरीय शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जाना जाता हैं। स्कूल की वरिष्ठ संयोजिका डॉ संगीता राजहंस के मार्गदर्शन डीपीएस पटना ईस्ट के छात्र — छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपने संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं।