HomeBiharओवैसी बोले- पिछली बार से ज्यादा सीट लाएंगे, विधायक चुराने वालों को...

ओवैसी बोले- पिछली बार से ज्यादा सीट लाएंगे, विधायक चुराने वालों को सबक सिखाएंगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. पार्टी के आला नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो चुका है. जिसको लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम बिहार चुनाव लड़ेंगे और मजबूती से उतरेंगे. बहादुरगंज से हमने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी कर दी. 3 और 4 मई को बिहार में मेरी सभा है. पिछली बार जितने विधायक चुनकर आए थे उससे ज्यादा विधायक इस बार हमारी पार्टी से बनेंगे

ओवैसी ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी पर भी हमला किया. ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायकों को जिन्होंने चुराया है, सीमांचल की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. बहादुरगंज में होने वाली जनसभा में इसका असर भी दिखाई पड़ने वाला है.

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के पांच विधायक चुनकर आए थे. हालांकि बाद में इसमें से चार विधायकों ने आरजेडी का दामन थाम लिया था. इसको लेकर ओवैसी काफी गुस्से में हैं. उनका कहना है कि पिछली बार से ज्यादा विधायक तो आएंगे ही, विधायकों की चोरी करने वालों को भी सबक सिखाया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments