HomeBiharOsama Shahab को रिमांड पर लेगी मोतिहारी पुलिस, बहन के ससुराल में...

Osama Shahab को रिमांड पर लेगी मोतिहारी पुलिस, बहन के ससुराल में मारपीट और तोड़फोड़ का है आरोप

लाइव सिटीज, मोतीहारी: दिवंगत बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को अब मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेगी. मो. शहाबुद्दीन के समधियाने मोतिहारी के रानी कोठी में जमीन विवाद को लेकर जमकर उपद्रव और फायरिंग हुई थी, इसी मामले में एक पक्ष ने थाना में आवेदन देकर मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब समेत कई लोगों को आरोपित किया था. उसी मामले में पुलिस ओसामा को रिमांड पर लेगी. जिसकी सारी तैयारी कर ली गई है.

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रानी कोठी मामले में तोड़फोड़ की एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इस मामले में न्यायालय से हमलोगों को प्रोडक्शन वारंट मिला है. जिसे सिवान जेल को दिया गया है. सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद एक नवंबर को मोतिहारी लाया जाएगा. उसके बाद उनसे पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानीकोठी के इफ्तिखार अहमद अहमद के पुत्र की शादी शहाबुद्दीन के पुत्री के साथ हुई है. इफ्तिकार अहमद का अपने भाई इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है. विगत एक दिसंबर को इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान अहमद मार्केट निर्माण का काम करा रहा था. इसी दौरान कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने फरहान से काम रोकने के लिए कहा, जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया. फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरू कर दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments