HomeBiharबिहार के इन शिक्षकों को अरेस्ट करने का आदेश जारी हो गया,...

बिहार के इन शिक्षकों को अरेस्ट करने का आदेश जारी हो गया, डिग्री भारी पड़ गई, अब कैसे बचेंगे ?

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: निगरानी ब्यूरो ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वैसे सभी नियोजित शिक्षकों को गिरफ्तार करें, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। प्राथमिकी में नामजद बनाए गये ये शिक्षक अभी कहां हैं और अब तक इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है, इसका विवरण भी मांगा है। इस मामले को लेकर निगरानी ने पुलिस मुख्यालय को भी पत्र लिखकर सभी जिलों को नामजद फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार करने से संबंधित आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।

सभी जिलों में निगरानी ने जांच के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। यह प्रक्रिया अब भी जारी है। लेकिन, इनमें कितने आरोपी शिक्षक गिरफ्तार किए गये हैं… इसके मद्देनजर निगरानी ब्यूरो ने कुछ दिनों पहले इससे संबंधित विस्तृत आदेश जारी किया है।

निगरानी ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्याद गया जिला में 71 एफआईआर दर्ज की गयी है, जिसमें 218 आरोपी हैं। इसके बाद सारण में 42 एफआईआर और 170 आरोपी, मुंगेर में 44 एफआईआर में 142 आरोपी, जहानाबाद में 46 एफआईआर और 124 आरोपी, बेगूसराय में 46 में 136 आरोपी, भागलपुर में 17 में 113 आरोपी, सुपौल में 12 में 104 आरोपी, बांका में 39 में 101 आरोपी हैं

अरवलवहीं, में 43 87 आरोपी नालंदा में 79 में 81, समस्तीपुर में 33 में 89 आरोपी, जमुई में 54 में 81 आरोपी, पटना में 36 में 67 आरोपी, पूर्णिया में 69 में 70, रोहतास में 36 में 74 आरोपी, खगड़िया में 31 में 72 आरोपी और गोपालगंज में 59 एफआईआर में 76 आरोपी बनाए गये हैं।

फर्जी शिक्षकों से संबंधित मामले में शिक्षा विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुका है कि जो भी शिक्षक निगरानी की जांच गलत या उनकी बहाली फर्जी प्रमाण-पत्र पर पायी जाएगी, उन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। विभाग के स्तर पर ऐसे कुछ शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गयी है। इसमें कुछ मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments