HomeBiharलोकतंत्र बचाने के लिए विपक्षी एकता जरूरी, रैली में बोले दीपांकर भट्टाचार्य

लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्षी एकता जरूरी, रैली में बोले दीपांकर भट्टाचार्य

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पांच दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले दिन बुधवार को पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले की ओर से लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में शरीक होने के लिए 38 जिलों से पार्टी के 25 हजार से अधिक समर्थक गांधी मैदान में जमा हुए हैं.

रैली से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला है. इस पूरे भीड़ में शामिल ज्यादातर लोग गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. महिलाएं की भी भारी तादाद देखी जा रही है।

माले विधायक देश में आज लोकतंत्र खतरे में है और इसका खामियाजा आने वाले समय में मेहनतकश और गरीबों को भुगतना पड़ेगा. आज संविधान को कुचलने का काम किया जा रहा है. आज वे लोग भाजपा के खिलाफ प्रदेश में महागठबंधन को समर्थन दे रहे हैं और आगे भी देंगे, लेकिन जहां जनता का सवाल होगा वहां जनता के मुद्दों को लेकर आवाज उठाएंगे. जनता के मुद्दों पर वह लड़ाई लड़ेंगे और सरकार को घेरने का भी काम करेंगे. 

माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाकपा माले गरीब गुरबा की पार्टी है. इसलिए इस रैली में सिर्फ गरीब गुरबे लोग ही नजर आ रहे हैं. इस रैली की खासियत क्या है कि यह कोई स्पॉन्सर्ड रैली नहीं है. लोग अपना पैसा लगाकर गांव और सुदूर इलाके से चलकर आए हैं. कॉमेरेड विनोद मिश्रा काजू लक्ष्य का था कि भाकपा माले को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाई जाए और उस दिशा में पार्टी काम कर रही है. उसी के तहत यह रैली भी आयोजित की गई है. आने वाले समय में इस प्रकार की और भी बड़ी रैली आयोजित की जाएंगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments