लाइव सिटीज, पटना: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए आज (बृहस्पतिवार) को सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में विपक्षी दलों ने केंद्र के साथ एकजुटता दिखाई. इस दौरान सबने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ अपनी बात रखी और सुझाव भी दिए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा की कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत अब तक 100 से अधिक आतंकवादी मार गिराए गए हैं. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. सिंह ने कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है. बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने सरकार की कारवाइयों पर समर्थन जताया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूती से दोहराया है.
राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारी सेना ने इतिहास रचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.” ऑपरेशन के तहत अभी और कार्रवाइयां संभव हैं. सिंह ने स्पष्ट किया कि यह अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है.
केंद्र सरकार ने आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, और विभिन्न दलों के नेता जिसमें सपा के राम गोपाल यादव, आप के संजय सिंह, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, और एनसीपी की सुप्रिया सुले शामिल हुए.