HomeBiharबेतिया में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत, खेत में...

बेतिया में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत, खेत में बकरी चराने गया था युवक

लाइव सिटीज, बेतिया: बेतिया में बाघ ने एक युवक की जान ले ली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना सहोदर थाना अंतर्गत वनबैरिया गांव की है और मृतक की पहचान इंद्रदेव महतो के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक इंद्रदेव महतो खेत में बकरी चराने गया था. जहां पर बाघ पहले से ही बैठा हुआ था.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. लोगों ने बताया कि बाघ इंद्रदेव महतो के शव को घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले गया था. परिजनों की खोजबीन के बाद इंद्रदेव महतो की लाश गन्ने के खेत से बरामद हुई. वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है. 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ के हमले में एक युवक की मौत होने की खबर मिली है. वन विभाग की टीम उस बाघ की तलाश में जुट गई है. वही ग्रामीणों में बाघ से भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दे की इंद्रदेव महतो पांच बकरियों को ले चराने गए थे बाघ ने जब इंद्रदेव महतो पर हमला बोला तो सारी बकरिया भाग कर घर वापस आ गईं, जिससे घर वाले चिंतित हो गए और इंद्रदेव महतो की तलाश करने लगे.

इंद्रदेव महतो को बाघ गन्ने की खेत में ले जाकर खा रहा था. हालांकि, लोगों का शोर सुनकर वह वहां से भाग गया. बाघ के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ के तलाश में जुट गई है. अभी फिलहाल बाघ जंगल में चला गया है. ग्रामीणों इस बात का खतरा है कि बाघ फिर से वापस आ सकता है. उधर पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments