HomeBiharएक बार फिर केके पाठक पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दे दिया...

एक बार फिर केके पाठक पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दे दिया बड़ा बयान, कहा-नीतीश-तेजस्वी से मिलकर करेंगे कार्रवाई…

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने तेजतर्रार IAS अफसर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री ने केके पाठक द्वारा शिक्षकों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने पर दो टूक अंदाज में कहा है कि टीचर राष्ट्र निर्माता है। उन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि केके पाठक (KK Pathak) अगर शिक्षा व्यवस्था में सुधार ला रहे हैं तो इसपर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं लिहाजा उनके सम्मान का ख्याल किया जाना चाहिए। किसी को भी उन्हें अपमानित करने की इजाजत नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रही बात कम करने की तो शिक्षक हमेशा काम करेंगे। इसके लिए वे भी मुस्तैद हैं। अगर हां कोई असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है तो उसकी समीक्षा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments