लाइव सिटीज, गया: गया में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गया पहुंचे, जहां विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में विशेष पूजा अर्चना की. गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए पीएम ने निर्देश दिया है. अब राज्य सरकार ने उसके लिए टेंडर भी शुरू कर दिया है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरा सर्वे कर डीपीआर बनाकर भारत सरकार को देंगे. इस इलाके की यह मांग रही है. जिस तरह से काशी का विकास हुआ है, उसी तरह भगवान विष्णुपद मंदिर का भी विकास होगा. विनोद तावड़े के पैसा बांटने वाले वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह फालतू की बात है. यह पूरी तरह षडयंत्र है, यह कोई मामला नहीं है. वे अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. मिलने का काम सभी पार्टी करती हैं.
शिक्षक नियुक्ति को लेकर आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब क्वालिटी भी है और क्वांटिटी भी. 1 लाख शिक्षक की नियुक्ति पत्र वितरण पर उन्होंने कहा यह खुशी का दिन है. पहले क्वांटिटी था. लोग कहते थे क्वालिटी नहीं है. अब एनडीए की सरकार यह कहने के लिए पूरी तरह सक्षम है कि क्योंकि हमारे शिक्षकों ने सभी परीक्षा पास करके लगभग डेढ़ लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिया है.