HomeBiharबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सदन में गुस्से में...

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सदन में गुस्से में लाल हुए सीएम नीतीश, बीजेपी को खुब सुनाया

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज दूसरे दिन बीजेपी के सदस्यों ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विधानसभा के बाहर और भीतर जमकर हंगामा मचाया. विपक्षी सदस्यों का हंगामा इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और बीजेपी के सदस्यों को खूब सुनाया.

गुस्से से आग-बबुले होते हुए सीएम नीतीश अपने सीट से उठ गए और कहने लगे कि सबको भगाओं यहां से. जिसके बाद सदन में खुब बवाल होने लगा. सीएम नीतीश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बिहार में शराब बिकवा रहे हैं. .बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा, शराबी हो गया तुम लोग, सब को हटवाइए यहां से…

आपको बता दें की बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सदस्यों ने मंगलवार को जमकर नारेबाजी की. भगवा रंग में रंगे हुए बीजेपी के विधायक विभिन्न तरह के स्लोगन वाले कार्ड बोर्ड लेकर विधानसभा पहुंचे थे. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में नौकरी और बहाली को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments