लाइव सिटीज, दरभंगा :आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उसी दिन जमुई व्यवहार न्यायालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के खिलाफ दायर एक परिवाद की सुनवाई होनी है. मामला बिहार के दरभंगा जिले में हुई एक राजनीतिक रैली के दौरान दिए गए कथित आपत्तिजनक भाषण से जुड़ा है
बताया जा रहा है कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. इस पूरे मामले को लेकर जमुई निवासी सतीश चंद्र गुप्ता ने जमुई व्यवहार न्यायालय में एक परिवाद दाखिल किया था.
आज जब इस मामले की सुनवाई की तारीख है, उसी दिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन होना चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीतिक गलियारों में इसे एक ‘संकल्प बनाम अपमान’ का दिन बताया जा रहा है, जहां एक ओर देश प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा कार्यों में लगा है, वहीं दूसरी ओर उनके मान-सम्मान से जुड़ा मामला न्यायालय में है.