मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दिनों से चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं निकल रहे हैं. 16 अप्रैल को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गया और पूर्णिया में मंच भी साझा नहीं किया था, जिसको लेकर बिहार में सियासत गरमाती जा रही है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसको लेकर सीएम पर जोरदार हमला बोला है
तेजस्वी यादव ने कहा कि लगता है कि मुख्यमंत्री घर में कैद हो गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि खुद घर बैठ गए हैं या किसी ने कैद कर दिया है, इस बारे में उनको पता नहीं लेकिन इतिहास में पहली बार देख रहा हूं कि कोई सीएम चुनाव प्रचार छोड़कर घर बैठ गए हों.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो अपने इतिहास में पहली बार देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री जो हैं, वह चुनाव के वक्त घर में कैद हों. अब हैं या कर दिया गया है, ये सवाल उठता तो है. अब आप देखिये कि क्या हो रहा है.