HomeBiharपटना में नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन, एडमिट कार्ड जारी करने की...

पटना में नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन, एडमिट कार्ड जारी करने की मांग

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन देखने को मिला है. पीरमुहानी इलाके में नर्सिंग की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और एक बोलेरो के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. दरअसल शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान सासाराम तकिया के पटना स्थित कार्यालय के बाहर एएनएम की छात्राएं पहुंची हुई थी. छात्राओं का कहना है कि वो विभिन्न जिलों से यहां आई हैं और यह संस्थान एएनएम कोर्स के लिए फॉर्म भरवाता है.

उनका आरोप है कि चुनिंदा छात्राओं को एडमिट कार्ड कॉलेज के स्टाफ के द्वारा बांटा जा रहा था और उन लोगों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है. ऐसे में उन लोगों ने कॉलेज के स्टाफ जिस गाड़ी से आए हुए थे उसे क्षतिग्रस्त किया है और दो लोगों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर किया. जबकि 2 लोग फरार हो गए हैं.

छात्रा ने बताया कि उन लोगों को एडमिट कार्ड देने के लिए पीरमुहानी स्थित संस्थान के कार्यालय में बुलाया गया. आज से परीक्षा है और आज ही बुलाया गया. जब वो यहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि चुनिंदा छात्राओं को ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड दिया गया और अन्य लोगों को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. कॉलेज के स्टाफ कह रहे हैं कि आप लोगों की परीक्षा अब अगले महीने होगी.

छात्रा ने बताया कि उनके साथ धोखा हुआ है. यहां उन्हें पता चला कि इस संस्थान में क्षमता से अधिक फॉर्म भरा लिया गया है. ऐसे में कई छात्राएं इस बार परीक्षा से वंचित हो गई हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग डेढ़ लाख रुपए लगाकर एएनएम का कोर्स कर रही थी और उनका सारा पैसा बर्बाद हो गया है. इन शिक्षा माफियाओं ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments