लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक साल में महागठबंधन की सरकार ने बिहार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. साथ ही उन्होंने राज्य में अपराध बढ़ने के लिए आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अपराध बढ़ रहा है, हत्याओं का दौर जारी है, बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन हैं. उन्हे सिर्फ कुर्सी प्यारी है. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर दवाब में सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो भी जानते हैं कि राजद के साथ रहकर अपराध मुक्त बिहार बनाने की कल्पना नहीं की जा सकती है. क्योंकि अपराध और राजद का अन्योन्याश्रय संबंध है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था दिन ब दिन और खराब होती चली जा रही है. सरकार बनी तो तेजस्वी ने कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में ही दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे, उसका क्या हुआ? इस राजकुमार ने तो बिहार के युवाओं को ठगने का भी काम किया है. उसके लिए बिहार के युवा उन्हें माफ नहीं करेंगे