HomeBiharअब SMS सिक्योरिटी Key के लिए चार्ज करेगा ट्विटर, पासवार्ड चोरी होने...

अब SMS सिक्योरिटी Key के लिए चार्ज करेगा ट्विटर, पासवार्ड चोरी होने के बाद भी नहीं हो पाएगा Login

एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्विटर एसएमएस टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए चार्ज करना शुरू कर देगा। सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के कम से कम सुरक्षित रूप के इस्तेमाल करने का विशेषाधिकार मिलेगा।

ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट करते हुए बताया है कि 20 मार्च 2023 से केवल ट्विटर ब्लू सदस्य ही अपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर सकेंगे। बाकी यूजर्स को 2FA के लिए ऑथेंटिक ऐप या सिक्योरिटी की (key) का इस्तेमाल करना होगा।

ट्विटर सपोर्ट ने कहा कि वे ट्विटर पर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसीलिए लोगों के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) की पेशकश की जाती है।

सिर्फ पासवर्ड के बजाय 2FA में अब यूजर को एक कोड दर्ज करने या लॉग इन करने के लिए एक सिक्योरिटी की का उपयोग करने की आवश्यकता होती है। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आप और केवल आप ही अपने अकाउंट तक पहुंच सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments