HomeBiharअब शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव के ऑफिस आने पर रोक, निर्देश...

अब शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव के ऑफिस आने पर रोक, निर्देश जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनों विवादों में घिरता नजर आ रहा है. शिक्षा मंत्री और सचिव के बीच की तल्खी बढ़ती जा रही है. अब शिक्षा विभाग ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर मंत्री के आप्त सचिव के ही ऑफिस में आने पर रोक लगा दी है. दरअसल सरकार के दो मंत्रियों की तरफ से केके पाठक की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया गया है. शिक्षा मंत्री की ओर से इसे लेकर एक पीत पत्र भी लिखा गया था. जिसके बाद ये पूरा विवाद बढ़ता जा रहा है.

वहीं, बुधवार को शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव डॉ कृष्णानंद यादव को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निर्देशानुसार पिछले एक सप्ताह में आपके द्वारा भांति भांति के पीत पत्रों में भांति भांति के निर्देश विभाग और विभागीय पदाधिकारियों को भेजे गए हैं.

इस संबंध में आपको आगाह किया गया था कि आप आप्त सचिव (बाह्य) तौर पर हैं. इसलिए आपको नियमतः सरकारी अधिकारियों से सीधे पत्राचार नहीं करना चाहिए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments